करीना कपूर खान ने खत्म की डिजिटल डेब्यू फिल्म 'द भक्ति ऑफ सस्पेक्ट एक्स' की शूटिंग
अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। जहां एक ओर वह जल्द हंसल मेहता की जासूसी थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं, वहीं दूसरी तरफ करीना सुजॉय घोष की आने वाली फिल्म 'द भक्ति ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का भी हिस्सा है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अब करीना ने अपनी दोनों फिल्मों की शूटिंग खत्म कर ली है। 'द भक्ति ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के जरिए वह अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं।
करीना के साथ नजर आएंगे ये कलाकार
गौरतलब है कि मार्च 2022 में नेटफ्लिक्स ने घोषणा की थी कि करीना, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा निर्देशक सुजॉय घोष की अनटाइटल्ड फिल्म में अभिनय करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, "यह फिल्म मेरे लिए बहुत अलग है, क्योंकि आपने मुझे मुख्यधारा की सभी फिल्मों में देखा है। यह फिल्म चौंकाने वाली हैं।" हालांकि, अभी निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।