
करीना कपूर ने छोड़ी थी 'रामलीला', बोलीं- दीपिका-रणवीर ने आज तक शुक्रिया अदा नहीं किया
क्या है खबर?
करीना कपूर खान पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि वह 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में अभिनय करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी।
करीना के पीछे हटने के बाद ही फिल्म दीपिका पादुकोण की झोली में गई और उन्हें इसमें काम करते हुए ही उन्हें रणवीर सिंह से प्यार हुआ था।
अब फिर करीना ने फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि दीपिका और रणवीर को उन्हें धन्यवाद कहना चाहिए।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
विश्वास
भाग्य के हिसाब से मिलता है सबकुछ- करीना
बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत में करीना ने खुलासा किया कि वह उन लोगों में से हैं, जो भाग्य में विश्वास करते हैं और मानते हैं कि सबकुछ उसके अनुसार ही होता है।
अभिनेत्री ने कहा, "मैं भाग्य में विश्वास करती हूं और मेरा मानना है कि आपके जीवन में जो कुछ भी होना है, वह किसी भी चीज के माध्यम से होगा। सब कुछ सितारों में लिखा है और सब कुछ हर किसी के लिए नहीं लिखा है।"
धन्यवाद
क्या दीपिका-रणवीर ने कहा शुक्रिया?
जब करीना से पूछा गया कि क्या दीपिका-रणवीर ने उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म से पीछे हटने के लिए धन्यवाद दिया?
इस पर अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा कि दीपिका और रणवीर ने अभी तक उन्हें फिल्म नहीं करने और अप्रत्यक्ष रूप से उनकी प्रेम कहानी में योगदान देने के लिए धन्यवाद नहीं दिया है।
बता दें, 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट पर एक-दूसरे के साथ काम करते हुए दीपिका और रणवीर एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे।
अफसोस
करीना को नहीं फिल्म ना करने अफसोस
अभिनेत्री ने कहा, "मुझे फिल्म ना करने का कोई अफसोस नहीं है। मैं समय पर विश्वास करती हूं। शायद वो समय हमारा साथ में काम करने के लिए सही नहीं था। जीवन में जो कुछ भी होना है, वह किसी भी चीज के जरिए हो जाता है। सब सितारों में लिखा हुआ है, लेकिन सब कुछ मिलना हर किसी के लिए नहीं लिखा है।"
करीना का मानना है कि जो आपका है, वो आपके पास आएगा, चाहे कुछ भी हो।
फिल्म
क्यों छोड़ी थी करीना ने फिल्म?
करीना ने शूटिंग शुरू होने से महज 10 दिन पहले 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' छोड़ दी थी। अभिनेत्री ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने यह फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' करने के लिए छोड़ी थी।
भंसाली ने भी करीना के फिल्म को छोड़ देने जिक्र करते हुए कहा था, "सेट तैयार हो चुका था, उनका शूटिंग से 10 दिन पहले छोड़ के जाना बहुत हैरान करने वाला था।"
यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी।
जानकारी
इस फिल्म में नजर आएंगी करीना
करीना, रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखेंगी। इसमें अजय देवगन, दीपिका, रणवीर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है।