
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला कपूर परिवार, करीना ने बेटों के लिए लिया ऑटोग्राफ
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और करीना कपूर समेत कपूर परिवार के तमाम सदस्यों ने बीते दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित फिल्म महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया।
अब करीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पूरा कपूर परिवार मोदी के साथ नजर आ रहा है।
इसके अलावा करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के लिए मोदी से ऑटोग्राफ लिया।
तस्वीरें
करीना ने जताया मोदी का आभार
करीना ने लिखा, 'हम अपने दादा जी राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस खास दोपहर के लिए मोदी जी का धन्यवाद। आपका ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।'
बता दें 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न मनाया जाएगा, जिसमें उनकी बहुचर्चित फिल्में दिखाई जाएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Actor Kareena Kapoor Khan says, "We are deeply humbled and honored to have been invited by the Honourable Prime Minister, Shri Narendra Modi, to commemorate the extraordinary life and legacy of our grandfather, the legendary Raj Kapoor."
— ANI (@ANI) December 11, 2024
"Thank you Shri Modi ji for such a… pic.twitter.com/h6YvxvQ5Q4