
'नेटफ्लिक्स' की टॉप 10 भारतीय फिल्मों की सूची में अकेले शाहरुख खान की 3 फिल्में शामिल
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान एक शानदार अभिनेता होने के साथ ही एक निर्माता भी हैं।
अभिनेता की प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ने कई फिल्मों का निर्माण किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
अब इस कंपनी के हाथ एक नया रिकॉर्ड लगा है। दरअसल, रेड चिलीज की 3 फिल्में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 भारतीय फिल्मों की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
घोषणा
'नेटफ्लिक्स' टॉप 10 में छाई 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की फिल्में
हाल ही में 'नेटफ्लिक्स' ने भारत में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई टॉप 10 फिल्मों की सूची जारी की है।
इसमें शाहरुख और गौरी खान स्थापित 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनीं 3 फिल्में 'डंकी', 'जवान' और 'भक्षक' ने जगह बनाई है।
जहां 'डंकी' और 'भक्षक' ने क्रमश पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं 'जवान' इस सूची में नौंवा स्थान हासिल करने में सफल रही है। बता दें कि 'जवान' और 'डंकी' में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं।
खुशी
रेड चिलीज ने जताई खुशी
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भी इस घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट साझा किया।
शाहरुख की कंपनी ने लिखा, 'सिल्वर स्क्रीन से लेकर स्ट्रीमिंग सफलता तक, ये फिल्में नेटफ्लिक्स टॉप 10 पर छाई रही हैं।'
पिछले साल एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' और इस साल आई राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में शाहरुख को देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई थीं।
भूमि पेडनेकर अभिनीत 'भक्षक' का निर्माण भी रेड चिलीज ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
From Silver Screens to Streaming Success, these movies dominate the Netflix Top 10 💥😍#RedChilliesEntertainment #Dunki #Bhakshak #Jawan #NetflixTop10 pic.twitter.com/Trn0oih3cL
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) February 28, 2024
अन्य फिल्में
सूची में इन फिल्मों ने भी बनाई जगह
'नेटफ्लिक्स' द्वारा साझा की गई इस सूची में तीसरे स्थान पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रही।
चौथे और पांचवें स्थान पर महेश बाबू की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'गुटूंर कारम' के हिंदी और अन्य संस्करण ने जगह बनाई।
छठे स्थान पर 'ड्यून', सातवें पर 'थ्रू ए विंडो', आठवें पर मृणाल ठाकुर और नानी की 'हाय पापा' और 10वें स्थान पर प्रभास अभिनीत फिल्म 'सालार' रही।
इन फिल्म में शाहरुख की फिल्मों को राज करते देख प्रशंसक बेहद खुश हैं।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' और 'डंकी' का जलवा
शाहरुख की 'डंकी' की कमाई की बात करें तो 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने भारत में 227 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 454 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे कलाकार थे।
उधर शाहरुख, दीपिका पादुकोण और नयनतारा अभिनीत 'जवान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1160 करोड़ रुपये कमाए थे।