करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पास हुई या फेल?
करीना कपूर पिछले काफी समय से क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं। बीते शुक्रवार यानी 13 सितंबर को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसमें करीना के अभिनय की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की। अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं करीना की इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की।
पहले दिन फिल्म ने कमाए बस इतन करोड़
सैकनिल्क के मुताबिक, 'द बकिंघम मर्डर्स' ने पहले दिन महज 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या भी बेहद कम दिखी। औसतन हर शो में 100 में से करीब 10 सीटों पर ही दर्शक नजर आए। यह दुर्भाग्य ही है, क्योंकि फिल्म में करीना के किरदार और उनकी एक्टिंग की बड़ी तारीफ हो रही है। करीना की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' ने भी 1.52 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन 'द बकिंघम मर्डर्स' तो इतने भी नहीं कमा पाई।
क्या वीकेंड में चल पाएगा फिल्म का जादू?
'द बकिंघम मर्डर्स' का बजट 40 करोड़ रुपये है। फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 50 करोड़ रुपये कमाने होंगे, लेकिन पहले दिन की कमाई देख ऐसा लग नहीं रहा है। हालांकि, फिल्म के पास अब भी मौका है। अगर यह वीकेंड में दर्शकों को रिझाती है और 'वर्ड ऑफ माउथ' के बूते आगे बढ़ती है तो परिणाम बदल सकता है। खासकर तब, जब सिनेमाघरों में 'स्त्री 2' के अलावा फिलहाल कोई बड़ी फिल्म नहीं है।
'द बकिंघम मर्डर्स' के बारे में
'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना ने एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का किरदार निभाया है। वह एक मां बनी हैं, जो अपने बच्चे को खो चुकी है और अब बकिंघमशायर में एक बच्चे की हत्या के मामले की जांच कर रही है। करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाया है, वहीं हंसल मेहता फिल्म के निर्देशक हैं। बता दें कि 67वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जहां इसे खूब तारीफ मिली थी।
'स्त्री 2' और 'GOAT' का हाल भी जान लीजिए
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'स्त्री 2' अब भी छप्परफाड़ कारोबार कर रही है। 30वें दिन इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने देश में 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 542.7 करोड़ रुपये हो गई है। उधर थलापति विजय की फिल्म 'GOAT' ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को साढ़े 6 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही 'GOAT' का कुल कलेक्शन 184.50 करोड़ रुपये हो गया है।