
करण की धर्मा प्रोडक्शंस ने चार फिल्मों के लिए वायकॉम 18 स्टूडियोज के साथ मिलाया हाथ
क्या है खबर?
करण जौहर बॉलीवुड के महान फिल्म निर्माता माने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इस साल भी उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि करण की धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी आने वाली चार फिल्मों के लिए प्रोडक्शन कंपनी वायकॉम 18 स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है।
जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।
ट्विटर पोस्ट
करण ने ट्विटर पर साझा की जानकारी
करण ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'यह नई-नई कहानियों की शुरुआत करने और भारतीय सिनेमा के लिए एक शानदार दौर का मार्ग प्रशस्त करने का समय है। वायकॉम 18 स्टूडियोज के अजीत आंधरे को अपने पिलर के रूप में देखने के लिए हम उत्साहित हैं। जल्द अपनी फिल्मों में मिलते हैं।'
धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने चार फिल्मों के लिए यह साझेदारी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए करण का ट्विटर पोस्ट
It's time to usher in new fresh stories and pave way to an exhilarating time for Indian cinema! Excited to have @Viacom18Studios, steered by @AndhareAjit as our pillars of strength! See you at the movies🎬@apoorvamehta18 @DharmaMovies pic.twitter.com/6zQ8aj1yyK
— Karan Johar (@karanjohar) September 22, 2021
साझेदारी
इन फिल्मों के लिए की गई है साझेदारी
फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने चार बड़ी फिल्मों के लिए साझेदारी की है। करण की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', राज मेहता की 'जुग जुग जियो', शकुन बत्रा की दीपिका पादुकोण के साथ अगली फिल्म और शशांक खेतान की विक्की कौशल के साथ आने वाली फिल्म के लिए यह साझेदारी की गई है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए राहुल राउत का ट्विटर पोस्ट
Dharma Productions and Viacom18 Studios announce their collaboration to jointly present a slate of FOUR films!
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) September 22, 2021
1) Karan Johar's #RockyAurRaniKiPremKahani
2) Raj Mehta's #JugJuggJeeyo
3) Shakun Batra's next with Deepika Padukone
4) Shashank Khaitan's next with Vicky Kaushal!
सैटेलाइट राइट्स
नेटवर्क ने फिल्मों के लिए सैटेलाइट राइट्स भी किए हासिल
जो फिल्में पार्टनरशिप के अंतर्गत आती हैं, वे अभी निर्माण की विभिन्न चरणों में हैं। अगले 18-24 महीनों में इन फिल्मों की रिलीज की संभावना है।
वायकॉम 18 स्टूडियोज के प्रमुख प्रसारण चैनलों के साथ नेटवर्क ने इन फिल्मों के लिए सैटेलाइट राइट्स भी हासिल कर लिए हैं।
करण ने कहा, "वायकॉम 18 स्टूडियोज के साथ हम न केवल कहानी कहने में अपने विचार को साझा करते हैं, बल्कि सिनेमा के प्रति अपने दृष्टिकोण को भी जाहिर करते हैं।"
वर्कफ्रंट
करण की आने वाली फिल्में
करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों के प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। करण अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी दिखी हैं। वह फिल्म 'लाइगर' का भी निर्माण कर रहे हैं। इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी।
वह 'दोस्ताना 2', 'मिस्टर लेले' और 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया और रणबीर कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।