Page Loader
इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा की फिल्म में दिखेंगे करण कुंद्रा
इलियाना और रणदीप की फिल्म में दिखेंगे करण कुंद्रा

इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा की फिल्म में दिखेंगे करण कुंद्रा

Mar 21, 2022
11:41 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 15' का सफर हाल में खत्म हुआ है। इस शो ने टीवी अभिनेता करण कुंद्रा को एक नई पहचान दी है। भले वह शो का खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बनाई है। शो 'बिग बॉस 15' का विजेता तेजस्वी प्रकाश रहीं, जबकि करण सेकेंड रनर-अप घोषित किए गए। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म में नजर आएंगे।

रिपोर्ट

इसी साल दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, करण इलियाना और रणदीप की अगली फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल दर्शकों के बीच आएगी। कुछ समय पहले चर्चा चली थी कि उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म ऑफर की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी फिल्म को लेकर मीडिया में खबरें आई थीं। फिलहाल उनके रोल के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

शो

कंगना के शो 'लॉकअप' में नजर आ रहे हैं करण

वर्तमान में करण कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' में नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब से शो में उनकी एंट्री हुई है, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 'बिग बॉस 15' की तरह इस शो में भी वह मसालेदार तड़का लगाने में कामयाब हुए हैं। इसका प्रसारण 27 फरवरी से ALT बालाजी और MX प्लेयर पर शुरू हुआ था। इसका फॉर्मेट भी 'बिग बॉस' से मिलता-जुलता है।

प्रेम-प्रसंग

तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं करण

प्रोजेक्ट्स के अलावा करण अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। तेजस्वी के साथ उनका इश्क छुपाए नहीं छुप रहा है। बॉलीवुड गलियारों में उनकी शादी की चर्चा भी जोरो पर है। हाल में करण के पिता ने उनके रिलेशनशिप को लेकर कहा था, "सब ठीक रहा तो जल्दी कर देंगे शादी।" बता दें कि 'बिग बॉस 15' में ही करण और तेजस्वी के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।

करियर

ऐसा रहा है करण का टीवी करियर

'कितनी मोहब्बत है' से करण को पहचान हासिल हुई थी। उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखा गया था। 'बेताब दिल की तमन्ना है', 'ये कहां आ गए हम' और 'दिल ही तो है' जैसे शोज में उन्होंने काम किया है। उन्होंने कई शो को होस्ट भी किया है। करण ने चैनल वी के शो 'गुमराह' और जिंग के शो 'प्यार तूने क्या किया' को होस्ट किया था। वह 'रोडीज' जैसे बड़े रियलिटी शो के जज रह चुके हैं।