
करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्मों पर कसा तंज, लिखा- बॉक्स ऑफिस है, इंस्टाग्राम रील नहीं
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने हाल ही में बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड फिल्मों पर तंज कसा।
उन्होंने लिखा, 'बड़ा स्केल चाहिए तो वो बनाओ! एक्शन चली! एक्शन बनाओ! लव स्टोरी चली तो लव स्टोरी बनाओ! एक्शन हिट हुई तो वहां जाओ! मौसम हर हफ्ते बदलता है... कनविक्शन हर हफ्ते बदलता है! बॉक्स ऑफिस है भईया इंस्टाग्राम रील नहीं.... 30 सेकंड की ट्रेडिंग में रह जाओगे वहीं के वहीं!'
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़िए बयान
#KaranJohar insulting @akshaykumar and calling him an Instagram star after disastrous hype of #BadeMiyaanChoteMiyaan pic.twitter.com/GtlawaJQZR
— काली🚩 (@SRKsVampire_) April 4, 2024
किल
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में करण
करण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किल' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर आज (4 अप्रैल) जारी किया जाएगा।
इससे पहले करण फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक बार फिर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी।
यह फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है।