
करण जौहर अपने नाम से बन रही फिल्म के निर्माताओं पर भड़के, किया कोर्ट का रुख
क्या है खबर?
बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर अमूमन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी किसी खुलासे के चलते।
अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार निर्माता बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख करने की वजह से लोगों के बीच चर्चा में आए हैं।
उन्होंने 14 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के निर्माताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
एक्शन
करण ने की फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग
करण ने इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसमें फिल्म के टाइटल में उनके नाम के इस्तेमाल को रोकने की मांग की गई है।
उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की तत्काल राहत की मांग करते हुए आवेदन भी दायर किया है। करण के वकील ने बताया कि मामले में आज यानी 13 जून को सुनवाई होगी।
रोक
करण ने तुरंत लिया एक्शन
करण ने इस बाबत कहा, "फिल्म के टाइटल में करण के नाम का इस्तेमाल कर निर्माता बड़े पैमाने पर जनता के मन में भ्रम पैदा कर रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि यह फिल्म उनसे जुड़ी हुई है। आम जनता तुरंत इससे उन्हें तोड़ रही है। करण को जैसे ही इस फिल्म के टाइटल के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया।"
करण के मुताबिक, उनका फिल्म से कोई संबंध नहीं है।
शिकायत
करण के प्रचार और व्यक्तिगत अधिकारों का हुआ उल्लंघन
मुकदमे में दावा किया गया है कि गैर कानूनी तरीके से करण के नाम का इस्तेमाल फिल्म के टाइटल में किया जा रहा है।
यह फिल्म इंडियाप्राइड एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड ने बनाई है। संजय सिंह और बब्लू सिंह इसके निर्देशक हैं। करण का कहना है कि निर्माताओं ने उनके प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकारों का उल्लंघन किया है।
याचिका में कहा गया है कि फिल्म में करण के नाम का इस्तेमाल उनकी प्रतिष्ठा को भुनाने के लिए किया गया है।
लाभ
करण के नाम का फायदा उठा रहे निर्माता
याचिका के मुताबिक, कानून के तहत यह स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि करण न सिर्फ भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक बड़ी हस्ती हैं। उन्हें करण और जौहर नाम से पहचाना जाता है। लिहाजा फिल्म के निर्माता इसका इस्तेमाल कर उनके नाम का फायदा उठा रहे हैं, जो सरासर गलत है।
फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हो चुके हैं, जिससे करण की छवि खराब हुई है।
जानकारी
करण की आने वाली फिल्में
लक्ष्य लालवानी अभिनीत करण की फिल्म 'किल' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। उनके धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले 'जिगरा' से लेकर 'बैड न्यूज', 'शंकरा', 'धड़क 2', 'सरजमीं', 'नादानियां', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'द बुल' जैसी फिल्में भी बन रही हैं।