
करण जौहर की 'किल' का ट्रेलर जारी, ट्रेन में जबदस्त एक्शन करते नजर आए लक्ष्य लालवानी
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में करण जौहर अपनी आने वाली फिल्म 'किल' को लेकर चर्चा में हैं। इस एक्शन फिल्म में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए लक्ष्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक की कमान निखिल नागेश भट्ट ने संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'किल' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें लक्ष्य ट्रेन में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
किल
5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'किल' में लक्ष्य की जोड़ी पहली बार तान्या मानिकतला के साथ बनी है। तान्या भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
राघव जुयाल भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
करण ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है। 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
लक्ष्य ने साल 2015 में टीवी शो 'वॉरियर हाई' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Once upon a bloody time...🔪#KILLTrailer out now - https://t.co/SIxQhSexih
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 12, 2024
India theatrical release - 5th July.
Warning: This film contains violent content which may be intense and disturbing for some viewers. Viewer discretion is advised.#KILLMovie #Lakshya…