ऐसी है करण जौहर और गुनीत मोंगा की पहली फिल्म 'किल', अंतरराष्ट्रीय समीक्षकों की मिली वाहवाही
इस साल मई में हिंदी सिनेमा के दो लोकप्रिय निर्माताओं के हाथ मिलाने की बात सामने आई थी। खबर थी कि गुनीत मोंगा और करण जौहर ने एक प्रोजेक्ट के लिए साझेदारी की है। यह साझेदारी दिलचस्प इसलिए है, क्योंकि एक तरफ करण अपनी बॉलीवुड मसाला फिल्मों के लिए मशहूर हैं, तो दूसरी तरफ गुनीत गंभीर विषय केंद्रित फिल्में बनाती हैं। इनकी फिल्म 'किल' का टोरंटों फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हो गया है। जानिए, क्या कह रहे हैं समीक्षक।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई 'किल'
करण जौहर और गुनीत मोंगा की फिल्म 'किल' टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई और अब अंतरराष्ट्रीय समीक्षकों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। गुनीत की सिख्या एंटरटेनमेंट और करण की धर्मा प्रोडक्शंस दोनों ने ही समीक्षकों की प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है। फिल्म में लक्ष्य लालवानी ने मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
सस्पेंस से भरपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म है 'किल'
'किल' सस्पेंस से भरी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक्शन और रहस्यों के साथ खूब सारी हिंसा भी है। फिल्म एक ट्रेन के सफर पर आधारित है। इस ट्रेन पर कुछ गुंडे उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं, जिनसे ट्रेन में ही सफर कर रहे 2 कमांडो लोहा लेते हैं। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया और समीक्षक इसकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। इसकी तुलना लोकप्रिय सीरीज 'जॉन विक' से हो रही है।
प्रभावित हुए समीक्षक
कोलाइडर के रिव्यू में फिल्म की तुलना 'द रेड', 'जॉन विक', 'मैड मैक्स' और ऑस्कर विजेता फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' से की गई। समीक्षक जॉन कोरैडो ने लिखा, "किल मजेदार है। यह बॉलीवुड ड्रामा और तेज-तर्रार एक्शन का मिश्रण है। यह ऐसा है, जैसे द रेड, जॉन विक से भारत में एक ट्रेन में मिल जाए। जब फिल्म में एक्शन शुरू होता है, तो यह सबके होश उड़ा देता है।'
फिल्म में नजर आए नए कलाकार
इस फिल्म से टीवी अभिनेता लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। लक्ष्य 'अधूरी कहानी हमारी', 'प्यार तूने क्या किया' और 'परदेस में है मेरा दिल' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें असल पहचान 2017 में आए धारावाहिक 'पोरस' से मिली। उनके साथ फिल्म में राघव जुयाल भी नजर आए हैं। राघव ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
करण बड़े बजट की कमर्शियल फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। पिछले साल उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र', 'जुग जुग जियो', 'लाइगर' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। गुनीत ने अपनी डॉक्युमेंट्री 'द एलेफैंट विस्परर्स' के लिए ऑस्कर जीता है। वह 'लंचबॉक्स', 'मसान' जैसी फिल्में बना चुकी हैं।