करण जौहर का 'मैरी क्रिसमस' के मेकर्स पर फूटा गुस्सा, 'योद्धा' से जुड़ी है वजह
श्रीराम राघवन की 'मैरी क्रिसमस' पिछले काफी समय से अपनी रिलीज डेट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी तो अब यह 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब 'योद्धा' के निर्माता करण जौहर ने दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर टकराने पर नाराजगी जाहिर की है। करण पोस्ट साझा कर निर्माताओं पर भड़क गए हैं।
पोस्ट साझा कर कही यह बात
'मैरी क्रिसमस' की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा होने के कुछ देर बाद ही करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बिना किसी का नाम लिए फिल्म के मेकर्स पर निशाना साधा। करण ने लिखा, 'एक फोन कॉल के बिना, एक ही तारीख पर फिल्में रिलीज करना स्टूडियो और निर्माताओं के लिए आगे बढ़ने का सही रास्ता नहीं होगा। अगर हम इस मुश्किल समय में भी एकजुट नहीं होते हैं तो हमें एक बिरादरी का कहना व्यर्थ है।'
'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' की टक्कर याद दिला रहे लोग
करण के इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर उन्हें याद दिला रहे हैं कि अक्सर उनकी फिल्में दूसरों के साथ टकराती रही हैं। एक ने लिखा, 'भूलिए मत, आपकी 'ऐ दिल है मुश्किल' अजय देवगन की 'शिवाय' के साथ टकराई थी और 'जीरो' के एक हफ्ते बाद ही 'सिंबा' रिलीज हुई थी।' ज्ञात हो कि करण पर 'शिवाय' का गलत प्रचार करने का आरोप लगा था, जिसके बाद निर्माता की काजोल संग दोस्ती में खटास भी आ गई थी।
कई बार हुआ 'योद्धा' की रिलीज डेट में बदलाव
'योद्धा' के पहले जुलाई में आने की खबरें थीं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसकी तारीख को बढ़ाकर 27 अक्टूबर कर दिया गया था। आखिर में मेकर्स ने इसी महीने की शुरुआत में 'योद्धा' के 15 दिसंबर को रिलीज होने का ऐलान किया था। अब देखना होगा कि 'मैरी क्रिसमस' से टक्कर से बचने के लिए करण 'योद्धा' की रिलीज डेट में फेरबदल करेंगे या फिर दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
एक्शन फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म है 'योद्धा'
'योद्धा' इस एक्शन फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म है, जिसके निर्देशन की कमान नवोदित जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी एक हवाई जहाज के हाई-जैक होने के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें सिद्धार्थ के साथ पहली बार दिशा पाटनी और राशि खन्ना नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण करण की धर्मा प्रोडक्शंस और निर्देशक शशांक खेतान की मेंटर डिसिपल फिल्म्स की ओर से किया गया है।
ऐसी होगी 'मैरी क्रिसमस' की कहानी
'मैरी क्रिसमस' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी क्रिसमस की शाम पर होने वाली एक घटना पर आधारित है। यह कहानी विजय और कैटरीना के इर्द-गिर्द घूमेगी और उनकी दुनिया को उलट-पुलट देगी। राघवन की फिल्म में राधिका आप्टे कैमियो करती नजर आएंगी तो संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद इसके हिंदी वर्जन का हिस्सा हैं।
सितारों की आगामी फिल्में
करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिए करण 7 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। कैटरीना सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।