Page Loader
करण जौहर ने की 'स्त्री 2' की समीक्षा, लिखा- मैं इससे बहुत प्रेरित हुआ हूं
करण जौहर को पसंद आई 'स्त्री 2' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जौहर ने की 'स्त्री 2' की समीक्षा, लिखा- मैं इससे बहुत प्रेरित हुआ हूं

Aug 20, 2024
12:48 pm

क्या है खबर?

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आई इस फिल्म ने महज 5 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 228.45 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस फिल्म की सरहाना की और अब इस सूची में करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है।

नोट

करण ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

करण ने लिखा, 'फिल्म 'स्त्री 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता को हिंदी सिनेमा के जश्न के रूप में देखा जाना चाहिए। महामारी के बाद हिंदी सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, लेकिन 'स्त्री 2' ने साबित कर दिखाया कि जबरदस्त दृढ़ विश्वास, साहस, कहानी और दर्शकों के साथ जुड़ाव... टिकट खिड़की पर सफलता जरूर दिलाएगा। आज बॉलीवुड 'स्त्री 2' का जश्न मना रहा है और एक निर्माता और लेखक के तौर पर मैं इससे प्रेरित हूं।'

स्त्री 2

करण ने श्रद्धा और राजकुमार को दी बधाई

करण ने पूरी कास्ट और क्रू को बधाई दी और लिखा, 'श्रद्धा और राजकुमार बहुत शानदार। तुम्हें बहुत-बहुत प्यार। अब तक की सबसे बड़ी सफलता की कहानी सामने आई है।' 'स्त्री 2' 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये कमाए थे। 'स्त्री 2' के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।