
कपिल शर्मा ने ईद पर दिया बड़ा तोहफा, 'किस किसको प्यार करूं' का पहला पोस्टर जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अनुकल्प गोस्वामी ने संभाली है।
यह फिल्म साल 2015 में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
आखिरकार अब ईद के खास मौके पर निर्माताओं ने 'किस किसको प्यार करूं' का पहला पोस्टर साझा कर दिया है।
पोस्टर
आयशा खान के साथ बनेगी कपिल की जोड़ी?
'किस किसको प्यार करूं 2' के पहले पोस्टर में कपिल सेफद रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। उन्हें दुल्हे के रूप में देखा जा सकता है, वहीं उनके बराबर में एक लड़की खड़ी हुई है, जिसने घूंघट ओढ़ा हुआ है।
'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल के साथ 'बिग बॉस 17' की प्रतियोगी आयशा खान नजर आ सकती हैं।
यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
KAPIL SHARMA - VENUS - ABBAS-MUSTAN REUNITE: 'KIS KISKO PYAAR KAROON 2' FIRST LOOK UNVEILS... #KapilSharma springs a big surprise on #Eid – the #FirstLook of the comedy caper #KisKiskoPyaarKaroon2 is finally here.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2025
Starring #KapilSharma and #ManjotSingh, the film is directed by… pic.twitter.com/MDwbyrIdq6