'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुईं आयशा खान, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' 25 सितंबर, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 71.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'किस किस को प्यार करूं' के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है और फिल्म की शूटिंग भोपाल में चल रही है।
'बिग बॉस 17' की प्रतियोगी आयशा खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग करते हुए वह अचानक बेहोश हो गईं।
वीडियो
भोपाल में चल रही शूटिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आयशा को एक कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता हैं।
कहा जा रहा है कि वह 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग के दौरान अचानक घायल हो गईं। फिल्म की शूटिंग भोपाल के डीबी मॉल में चल रही थी।
इस दौरान वहां मौजूद क्रू के सदस्यों को आयशा की मदद करते हुए देखा जा सकता है।
'किस किस को प्यार करूं 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ayeshakhan #KapilSharma pic.twitter.com/BrZRLa889i
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 6, 2025