कपिल शर्मा की पहली सैलरी थी महज 500 रुपये, STD बूथ पर करते थे काम
क्या है खबर?
कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है और दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म में शहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं, जो कपिल की पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं।
मौजूदा वक्त में कपिल फिल्म के प्रमोशनल में व्यस्त हैं और लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं।
इस बीच अपने ताजा साक्षात्कार में कपिल ने अपने पहले वेतन के बारे में खुलासा किया है।
बयान
कपिल ने कही ये बात
कर्ली टेल्स संग बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, "मुझे याद है जब मैं STD/PCO बूथ पर काम करता था तो मुझे प्रति माह 500 रुपये मिला करते थे। यह मेरा पहला वेतन था, जिसे मैंने बहुत कम उम्र में कमाना शुरू कर दिया था। हालांकि, यह नौकरी केवल 3-4 घंटे के लिए होती थी। मुझे घर पर पैसे मांगने में शर्म आती थी, इसलिए मैंने कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।"