'ज्विगाटो': जानिए शहाना गोस्वामी कौन हैं, जो निभा रहीं कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार
क्या है खबर?
कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' की चर्चा हर ओर है।
नंदिता दास द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज (17 मार्च) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 'ज्विगाटो' इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें कपिल एक अलग अंदाज में नजर आए हैं।
फिल्म में शहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं, जो कपिल की पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कपिल की ऑन-स्क्रीन पत्नी शहाना कौन हैं?
शुरुआत
फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' से किया डेब्यू
साल 2006 में आई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली शहाना अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहरा चुकी हैं, जिसमें 'फिराक', 'जश्न', 'मिर्च', 'तेरा क्या होगा जॉनी', 'हीरोईन' और अन्य शामिल हैं।
इसके अलावा शहाना 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'ए सूटेबल बॉय' और अमेजन प्राइम वीडियो की 'हश-हश' में भी दिखाई दे चुकी हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया गया।
रिश्ता
मिलिंद सोमन संग जुड़ चुका है शहाना का नाम
36 वर्षीय शहाना अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं।
एक वक्त था जब शहाना का नाम अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन के साथ जुड़ा था।
हालांकि, कुछ समय बाद शहाना ने एक इटैलियन होटल के मालिक को डेट किया और फिर पेरिस में ही शिफ्ट हो गईं, लेकिन अभिनेत्री का यह रिश्ता लंबा नहीं चला।
इसके बाद वह भारत वापस आ गईं और फिर से फिल्मों में काम करना शुरू किया।