Page Loader
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के निर्माताओं पर लगा कॉपी करने का आरोप, जानिए मामला
फिल्म 'कांतारा' पर लगा कॉपी होने का आरोप, जानिए मामला

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के निर्माताओं पर लगा कॉपी करने का आरोप, जानिए मामला

Oct 25, 2022
01:38 pm

क्या है खबर?

ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' दुनियाभर में धूम मचा रही है। इसी बीच विवाद भी इस फिल्म का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।

अब केरल के एक प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड थाइकुड्डम ब्रिज ने फिल्म पर कॉपी होने का आरोप मढ़ा है।

इस म्यूजिक बैंड ने आरोप लगाया है कि 'कांतारा' का गाना 'वराह रूपम' उनके गाने 'नवरसम' की नकल है।

बैंड की तरफ से कहा गया है कि वे फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

फिल्म की टीम ने कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया- थाइकुड्डम ब्रिज

सोमवार को थाइकुड्डम ब्रिज ने इंस्टाग्राम पर 'कांतारा' के मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं। इस बैंड ने कहा कि फिल्म की टीम ने कॉपीराइट कानूनों का घोर उल्लंघन किया है।

इस म्यूजिक बैंड ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम अपने श्रोताओं को यह बताना चाहेंगे कि थाइकुड्डम ब्रिज किसी भी तरह से 'कांतारा' से जुड़ा हुआ नहीं है। ऑडियो के संदर्भ में 'नवरसम' और 'वराह रूपम' के बीच कई समानताएं हैं, इसलिए यह कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन है।'

प्रतिक्रिया

"मेकर्स ने कंटेंट के अधिकारों को कोई मान्यता नहीं दी"

म्यूजिक बैंड ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि प्रेरित होना और कॉपी होने के बीच में बहुत अंतर है। उनकी टीम इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी।

उनका कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने उनके कंटेंट के अधिकारों को कोई मान्यता नहीं दी।

साथ ही यह बताया गया है कि फिल्म की टीम ने गाने 'वराह रूपम' को ऑरिजनल सॉन्ग के तौर पर प्रमोट किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए थाइकुड्डम ब्रिज का पोस्ट

अन्य विवाद

हाल में फिल्म के 'भूत कोला' परंपरा पर छिड़ा था विवाद

हाल ही में फिल्म में दिखाई गई 'भूत कोला' परंपरा पर विवाद छिड़ गया था।

कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार ने इसे हिंदू संस्कृति का हिस्सा नहीं बताया था, जिसको लेकर उन पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था।

बाद में मामला इतना बढ़ गया कि उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई।

बता दें कि कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में एक प्रथा मनाई जाती है, जिसे 'भूत कोला' कहा जाता है।

हिंदी वर्जन

जानिए कब रिलीज हुआ फिल्म का हिंदी वर्जन

'KGF 2' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी हम्बेल फिल्म्स ने 'कांतारा' का निर्माण किया है।

हाल ही में यह IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बनी थी।

30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसका हिंदी वर्जन 14 अक्टूबर को आया।

फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और अच्युत कुमार अभिनय करते दिखे। ऋषभ ने ही इसका निर्देशन किया है।

फिल्म ने अब तब 22 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।