जावेद अख्तर मानहानि मामला: कोर्ट में पेश हुईं कंगना, कहा- अदालत से विश्वास उठ गया
गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में कंगना रनौत आज यानी 20 सितंबर को अंधेरी की अदालत में पेश हुईं। दरअसल, अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि 20 सितंबर, 2021 को अगर कंगना कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा। अदालत में सोमवार को उनकी उपस्थिति दर्ज की गई। इस विवाद में कंगना ने जावेद पर काउंटर याचिका दाखिल की है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
कंगना ने किया दूसरी अदालत में सुनवाई स्थानांतरित करने का अनुरोध
कंगना ने कहा कि उनका मजिस्ट्रेट की अदालत पर भरोसा नहीं रहा, क्योंकि अदालत ने जमानती अपराध के मामले में उसके समक्ष पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी करने की धमकी दी। कंगना ने जावेद पर जबरन वसूली और आपराधिक धमकी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की। उनके वकील ने अदालत को बताया कि कंगना ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दी थी, जिसमें सुनवाई किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है।
15 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
कंगना इस अदालत के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहती हैं, क्योंकि उनके मुताबिक अदालत मामले में पक्षपाती रवैया अपना रही है। कंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन दायर की है। इस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी। उधर जावेद के वकील जय भारद्वाज ने शिकायत को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की कंगना की याचिका को 'बेहद अजीब' करार दिया। भारद्वाज ने कहा, "उन्होंने हमें ना तो कोई नोटिस दिया है और ना ही (स्थानांतरण) अर्जी की प्रति दी है।"
कंगना ने जावेद पर लगाया था गुटबाजी का आरोप
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर टेलीविजन साक्षात्कारों में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद ने दावा किया था कि पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में कंगना ने बॉलीवुड में गुटबाजी पर बात की और इस दौरान जानबूझकर जावेद के साथ 2016 में हुई एक मुलाकात का ब्यौरा घसीटा।
जावेद अख्तर के बारे में ये बोली थीं कंगना
कंगना ने कहा था, "एक बार जावेद ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन व उसके परिवार वाले बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो तुम्हें जेल में डलवा देगें।" कंगना ने बताया, "जावेद ने कहा था कि फिर मैं बर्बाद हो जाऊंगी और मुझे आत्महत्या करनी पड़ेगी। जावेद मुझ पर बुरी कदर चिल्लाए थे।" कंगना ने जावेद को 'बॉलीवुड सुसाइड गैंग' का हिस्सा बताया था।