जावेद अख्तर के मानहानि के मुकदमे में कंगना रनौत की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज
अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेखर सुर्खियों में रहने वाली मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह हमेशा किसी न किसी कारणों से लाइम लाइट में बनी रहती हैं। हाल में कंगना गीतकार जावेद अख्तर के मानहानि के मुकदमे को लेकर चर्चा में रही हैं। अब मुंबई की दिंडोशी कोर्ट ने कंगना की उस याचिका को रद्द कर दिया है, जिसमें उन्होंने जावेद के मानहानि मुकदमे में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी।
याचिका में की गई थी यह मांग
कंगना ने याचिका में मांग की थी कि उनके खिलाफ चल रहे मानहानि के मामले को रद्द कर दिया जाए। बीते 25 मार्च को कंगना ने अपने खिलाफ जारी जमानती वारंट को रद्द करने की मांग भी की थी। कोर्ट ने कंगना द्वारा 20 हजार रुपये की जमानत राशि में से 15,000 रुपये जमा करवाकर उनके वारंट को रद्द किया था। सोमवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने इस केस को खत्म करने की अर्जी खारिज कर दी है।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद बघेले ने कंगना की अर्जी को किया खारिज
जज एसयू बघेले ने कहा कि कंगना द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश की विस्तृत कॉपी जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी। कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने सेशन कोर्ट से अनुरोध किया है कि इस मामले में अंधेरी की मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से जारी समन और कानूनी कार्यवाहियों को रद्द करने का विचार किया जाए। दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद बघेले ने कंगना की अर्जी को खारिज किया है।
निर्धारित प्रक्रिया का नहीं किया गया है पालन- वकील
जावेद ने कंगना के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में IPC की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। रिजवान ने दलील दी कि CRPC की धारा 200 के मुताबिक, नोटिस जारी करने या आपराधिक शिकायत पर कार्यवाही शुरू करने से पहले मजिस्ट्रेट को शिकायतकर्ता और गवाह से पूछताछ करनी होती है। वकील ने आरोप लगया है कि इस केस में ऐसा नहीं किया गया। उनका आरोप है कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।
जानिए कैसे शुरू हुआ इन दोनों हस्तियों में विवाद
पिछले साल नवंबर में जावेद ने कंगना पर मानहानि का आरोप लगाते हुए मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी। जावेद के मुताबिक, कंगना ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी के साथ एक इंटरव्यू में जावेद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह 'बॉलीवुड सुसाइड गैंग' का हिस्सा हैं। इसके बाद जावेद ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कंगना के उनपर टिप्पणी करके उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।
सुशांत की कथित आत्महत्या से जोड़ा गया नाम- जावेद
अपनी शिकायत में जावेद ने आरोप लगाया था कि कंगना ने उनका नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से जोड़ा है। बता दें कि पिछले साल जून में सुशांत ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी।
आजकल इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना
कंगना आगामी फिल्म 'धाकड़' में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' भी नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म में एक फायटर पायलट की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'थलाइवी' में एक राजनीतिक किरदार को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखेंगी। वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आने वाली हैं।