Page Loader
अमेरिकी रियलिटी शो 'टेंप्टेशन आईलैंड' के हिन्दी वर्जन को होस्ट करेंगी कंगना रनौत
इस टीवी शो को होस्ट करेंगी कंगना

अमेरिकी रियलिटी शो 'टेंप्टेशन आईलैंड' के हिन्दी वर्जन को होस्ट करेंगी कंगना रनौत

Jul 15, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। वह इस साल कई प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि कंगना अमेरिकी रियलिटी शो 'टेंप्टेशन आईलैंड' के हिन्दी वर्जन को होस्ट करती नजर आएंगी। फिल्मों की भूमिका से अलग एक होस्ट के रूप में उन्हें अनोखे अंदाज में देखा जाएगा। दर्शक कंगना को नए अवतार में देखने के लिए उत्सुक हैं।

रिपोर्ट

कंगना ने रियलिटी शो के हिन्दी वर्जन को किया साइन

कंगना इस रियलिटी शो के जरिए OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने रियलिटी शो 'टेंप्टेशन आईलैंड' के हिन्दी वर्जन को साइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द इस शो की शूटिंग शुरू हो सकती है। इस शो में कपल्स और सिंगल पार्टिसिपेट करते नजर आएंगे। इस शो को काफी दिलचस्प फॉर्मेट के साथ बनाया गया है। इसमें कप्लस के बीच की बॉन्डिंग को टेस्ट किया जाएगा।

जानकारी

OTT पर होगा शो का प्रसारण

इस रियलिटी शो का प्रसारण OTT प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। शो में दिखाया जाएगा कि प्रतिभागी अपने पार्टनर के साथ रिलेशन और कनेक्शन कैसे बनाते हैं।

जानकारी

ऐसा है अमेरिकी शो 'टेंप्टेशन आईलैंड'

'टेंप्टेशन आईलैंड' एक अमेरिकी टीवी रियलिटी शो है, जिसके अब तक तीन सीजन रिलीज हुए हैं। इस रियलिटी शो के कुल 36 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इसका प्रसारण फॉक्स और यूएसए नेटवर्क पर किया गया था। इस शो में कई कपल्स को उनके विपरीत लिंग के एकल लोगों के समूह के साथ रहने के लिए सहमत होना पड़ता है। इस प्रकार से उन कपल्स के रिश्तों की मजबूती का परीक्षण किया जाता है।

फिल्म

'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में हैं कंगना

वह फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के साथ प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं। कंगना ने मंगलवार को घोषणा की है कि बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके प्रोडक्शन तले बनने वाली आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में शामिल हो गए हैं। यह फिल्म कंगना के अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनेगी। अभी यह तय नहीं है कि कंगना भी फिल्म में नजर आएंगी या नहीं। यह कंगना के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी दिखेंगी कंगना

कंगना आगामी फिल्म 'धाकड़' में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' भी नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म में एक फायटर पायलट की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'थलाइवी' में एक राजनीतिक किरदार को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखेंगी। वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आने वाली हैं।