LOADING...
विराट-अनुष्का की बेटी वामिका पर बच्चे का पोस्टर वायरल, कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया 
विराट-अनुष्का की बेटी वामिका पर बच्चे का प्लेकार्ड वायरल

विराट-अनुष्का की बेटी वामिका पर बच्चे का पोस्टर वायरल, कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया 

Apr 20, 2023
02:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैच के दौरान पोस्टर पकड़े एक छोटे बच्चे की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। पोस्टर पकड़े बच्चे ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से उनकी बेटी वामिका के लिए एक खास अनुरोध किया था। पोस्टर पर लिखा था, 'हाय विराट अंकल। क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?' अब इस तस्वीर पर कंगना रनौत ने गुस्सा जाहिर किया है।

पोस्ट

बच्चों को ये बेहुदा बातें न सिखाए- कंगना 

कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मासूम बच्चों को ये बेहुदा बातें न सिखाए। इसे आप मॉडर्न या कूल नहीं, अश्लील और फूल लगते हो।' बता दें, इससे पहले कंगना ने विराट और अनुष्का के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर जोड़ी की तारीफ की थी। इसके साथ उन्होंने अनुष्का-विराट के लिए कहा था कि यह जोड़ी देश में लोगों के लिए एक उदाहरण पेश कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट