कंगना रनौत ने की सिद्धार्थ-कियारा की तारीफ, बॉलीवुड की अन्य जोड़ियों पर कसा तंज
क्या है खबर?
लगभग तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मंगलवार को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
कपल की शादी की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की, जिसके बाद फैंस और तमाम सेलेब्स ने कियारा-सिद्धार्थ को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी कपल की तारीफ करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है।
कियारा
कंगना ने कही ये बात
अनिरुद्ध गुहा ने ट्विटर पर कियारा-सिद्धार्थ की शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'क्या ये दोनों डेट कर रहे थे।'
इसपर कंगना ने लिखा, 'हां, लेकिन ब्रांड या मूवी प्रमोशन के लिए नहीं। इन्होंने लाइमलाइट के लिए कभी नौटंकी नहीं की। ईमानदार और सच्चा प्यार, खूबसूरत कपल।'
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ये कपल कितना प्यारा है, इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ असली प्यार बहुत कम है। ये कपल एक साथ काफी अच्छा लगता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Yes they were but not for brands or movie promotions, they never did any attension seeking Bolly relationship gimmicks to milk limelight ….. so much integrity and genuine love, delightful couple 🥰♥️♥️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 8, 2023