कंगना ने दिया एक्शन का जबरदस्त डोज, देखिए फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर
पिछले काफी समय से कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें अभिनेत्री का पहली बार धाकड़ अवतार देखने को मिलेगा। लंबे समय से दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है, जिसे लोग बढ़-चढ़कर शेयर कर रहे हैं। आइए देखते हैं फिल्म में किस अंदाज में नजर आएंगी कंगना।
जबरदस्त एक्शन करती दिखीं कंगना
ट्रेलर में कंगना एक एक्शन स्टार के रूप में नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत से अंत तक उनके जबरदस्त एक्शन और फाइट सीन देखने को मिलते हैं। फिल्म में कोयले की खदानों से विदेशों तक के सीन दिखाए गए हैं, जहां कभी कंगना एक सताई हुई लड़की के अवतार में दिखती हैं तो कभी वह एक तेज तर्रार इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में दिखती हैं। दूसरी तरफ रूद्रवीर उर्फ अर्जुन रामपाल ने विलेन बनकर दिल जीत लिया है।
ट्रेलर देख फिल्म को लेकर बेसब्र हुए फैंस
एक फैन ने लिखा, क्या ट्रेलर है, हॉलीवुड की झलक आ रही है, मेरे पास शब्द नहीं हैं। कंगना बेस्ट लग रही हैं, लेकिन लगता है अर्जुन उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले हैं। एक ने लिखा, गजब, आपके इस अवतार ने चौंका दिया है। अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा है। एक फैन ने लिखा, आ गई भारतीय सिनेमा की धाकड़ क्वीन। एक ने लिखा, कंगना किलिंग है, यह फिल्म वाकई थिएटर में देखने लायक होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, स्टाइल और रोमांच सब है। कंगना का धमाकेदार अंदाज देखते ही बनता है, वहीं इसमें उनके अलावा जो चमके हैं, वो हैं अर्जुन रामपाल। विलेन की भूमिका में उन्हें देख लगता है कि यह किरदार उन्हीं के लिए बना था।
20 मई को पर्दे पर आएगी 'धाकड़'
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' के निर्देशन की कमान रजनीश घई ने संभाली है। कंगना के मुताबिक, इस तरह की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज तक नहीं बनी है। उन्होंने 'धाकड़' को एक क्रांंतिकारी फिल्म करार दिया। दीपक मुकुट इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस पर 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम खर्च की गई है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में आएगी।
कंगना की ये फिल्में भी हैं कतार में
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है। कंगना बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' दर्शकों के बीच पेश करने वाली हैं। इसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में हैं। अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' में भी कंगना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।