क्या आप जानते हैं? कंगना नहीं, कैटरीना थीं फिल्म 'धाकड़' के लिए पहली पसंद
क्या है खबर?
कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगी। फिल्म से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और सामने आए कंगना के अवतार ने भी इसे लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।
क्या आप जानते हैं कि कंगना इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। निर्माता-निर्देशक इसमें कैटरीना कैफ को कास्ट करना चाहते थे। ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म के निर्माता का कहना है।
आइए जानते हैं कास्टिंग के पीछे की पूरी कहानी।
खुलासा
कैटरीना के बाद गया कंगना के पास ऑफर
निर्माता दीपक मुकुट ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, "कंगना फिल्म 'धाकड़' के लिए हमारी पहली पंसद नहीं थीं। हमने पहले इसके लिए कैटरीना कैफ से संपर्क किया था और उन्हें फिल्म का आइडिया बेहद पसंद आया था, लेकिन कुछ कारणों और विचारों में हुए मतभेद के चलते उनसे बात बन नहीं पाई।"
उन्होंने कहा, "इसके बाद फिल्म की पूरी टीम ने यह सोचा कि 'धाकड़' के लिए कंगना फिट रहेंगी और हमें उन्हीं के साथ चांस लेना चाहिए।"
किरदार
फिल्म की हीरोइन नहीं, हीरो होंगी कंगना
दीपक ने कहा, "हर कोई एक्शन फिल्म हीरो के साथ बनाता है। हमने सोचा क्यों ना इसे हीरोइन को केंद्र में रखकर बनाया जाए और इसी विचार ने हमें इस फिल्म को दर्शकों के बीच लाने के लिए प्रेरित किया। हमारी इस फिल्म की हीरो कंगना ही हैं। यह नायिका प्रधान फिल्म है।"
बता दें कि दीपक ने सोहेल मकलई के साथ मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जहां फिल्म 'धाकड़' में कंगना ने कैटरीना को रिप्लेस किया, वहीं आनंद राय की फिल्म 'जीरो' में कैटरीना ने कंगना की जगह ली थी। राय फिल्म में शाहरुख खान के साथ कंगना को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिर उन्होंने इसमें कैटरीना को फाइनल किया।
रिलीज
20 मई को पर्दे पर आएगी 'धाकड़'
'धाकड़' सबसे पहले 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज लगातार टल रही थी।
पिछले साल अक्टूबर में कंगना ने ऐलान किया कि उनकी यह फिल्म 8 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन फिर फिल्म की रिलीज 27 मई तय की गई।
बीते दिन सामने आए फिल्म के नए टीजर के साथ यह जानकारी दी गई कि अब 'धाकड़' एक हफ्ते पहले यानी 20 मई को रिलीज होगी।
फिल्में
ये हैं कैटरीना और कंगना की आने वालीं फिल्में
कैटरीना हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' को लेकर चर्चा में हैं। वह विजय सेतुपति संग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में दिखने वाली हैं। फिल्म 'टाइगर 3' और रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
दूसरी तरफ कंगना फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी। वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' और भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म 'इमर्जेंसी' में दिखाई देंगी। फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' भी उनके खाते से जुड़ी है।