जन्मदिन विशेष: कंगना रनौत एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस, जानिए कुल संपत्ति
क्या है खबर?
कंगना रनौत अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं।
मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली कंगना ने अपनी डेब्यू फिल्म 'गैंगस्टर' से यह साबित कर दिया था कि वह सिर्फ एक्टिंग के लिए बनी हैं।
अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने 4 बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है।
23 मार्च को कंगना अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताएंगे।
कंगना
कंगना के पास करोड़ों की संपत्ति
आज कंगना करोड़ों की संपत्ति की मालिकन बन चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना की कुल संपत्ति 94 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग आदि से करीब 1-2 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।
कंगना एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 20 करोड़ रुपये लेती हैं।
अभिनेत्री पूरे साल में करीब 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेती हैं, वहीं महीने की उनकी आय लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा ही रहती है।
कंगना जन्मदिन
मुंबई में आलीशान घर में रहती हैं कंगना
कंगना का मुंबई में आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 15.5 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा मुंबई के पाली हिल्स में कंगना ने तीन मंजिला बिल्डिंग भी खरीदी है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जाती है।
कंगना ने मनाली में भी 30 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है, जहां उन्होंने अपना एक बंगला बनवाया है।
इसके अलावा कंगना के पास शानदार और महंगी कारों का कलेक्शन है, जिसमें BMW 7 सीरीज और मर्सिडीज बेंज GLE शामिल हैं।