तुनिषा मामले में कंगना रनौत की प्रधानमंत्री से अपील- बहुविवाह बने कानूनी अपराध
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से टीवी इंडस्ट्री के साथ ही प्रशंसक भी स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि तुनिषा अपने को-स्टार शीजान खान से ब्रेकअप के कारण तनाव में थीं। शीजान 30 दिसंबर तक के लिए पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ जारी है। अब मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बहुविवाह को कानूनी अपराध बनाने की अपील की है।
इंस्टाग्राम पर दिखा कंगना का गुस्सा
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नोट लिखा है। कंगना ने लिखा कि एक महिला कुछ भी सह सकती है, प्यार का खोना, शादी टूटना लेकिन वह यह नहीं झेल सकती कि उसकी प्रेमकहानी में कभी प्रेम था ही नहीं। जब वास्तविकता से सामना होता है तो प्यार की सभी बातें बेवफाई का रूप ले लेती हैं। उसे समझ नहीं आता कि किसपर विश्वास करें और किसपर नहीं। ऐसे में जिंदा रहने और मरने में कोई फर्क नहीं लगता।
जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं, वहां कयामत आना तय है- कंगना
कंगना ने आगे लिखा कि बहुविवाह, बिना किसी की भावनाओं, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लिए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना और बिना किसी वाजिब वजह के ब्रेकअप कर लेना एक कानूनी अपराध होना चाहिए। उन्होंने लिखा, 'हमें अपनी बेटियों का ख्याल रखने की जरूरत है। सरकार को महिलाओं को सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जिस जमीन पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, वहां कयामत आना तय है।'
जब जमीनी फ्रॉड पर सजा, तो इमोशनल फ्रॉड पर क्यों नहीं?- कंगना
कंगना ने लिखा, 'मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से अपील करती हूं... जैसे द्रौपदी के लिए कृष्ण खड़े हुए थे, जैसे सीता के लिए राम खड़े हुए थे, वैसे हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वह बिना सहमति के बहुविवाह, एसिड अटैक के खिलाफ कड़े कानून बनाएं। किसी को कई टुकड़ों में काटने वाले को बिना ट्रायल मौत की सजा होनी चाहिए।' उन्होंने पूछा कि जब जमीनी फ्रॉड पर सजा होती है तो इमोशनल फ्रॉड गॉसिप की भेंट चढ़कर क्यों रह जाए।
शो के सेट पर तुनिषा ने लगाई थी फांसी
24 दिसंबर को तुनिषा का निधन हुआ था। वह 20 वर्ष की थीं और टीवी शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के लिए लोकप्रिय थीं। शनिवार को उन्होंने शो के सेट पर फांसी लगा ली। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शीजान के बयान से यह भी सामने आया था कि उनका और तुनिषा का ब्रेकअप श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद हुआ था।