कमल हासन की 'विक्रम' ने दो दिनों में ही कमाए 100 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
हाल के दिनों में बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले दक्षिण भारतीय फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब साउथ अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' को शानदार शुरुआत मिली है।
यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
कमल की फिल्म 'विक्रम' ने दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। उम्मीद है कि यह फिल्म भी हालिया साउथ फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरेगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्रेड एनालिस्ट विजय बाला ने दी जानकारी
ट्रेड एनालिस्ट विजय बाला ने ट्विटर पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा साझा किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'दो दिनों में ही 'विक्रम' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह अभूतपूर्व है।'
लोकेश कनगराज ने इसका निर्देशन किया है। 'विक्रम' मूल रूप से एक तमिल फिल्म है, लेकिन इसे हिंदी सहित कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए विजय बाला का पोस्ट
In 2 days, #Vikram crosses the ₹ 100 Cr Mark at the WW Box Office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 5, 2022
Phenomenal.. 🔥@ikamalhaasan @VijaySethuOffl #FahadhFaasil @Suriya_offl @Dir_Lokesh @anirudhofficial @RKFI @turmericmediaTM
टक्कर
इन दो फिल्मों को 'विक्रम' ने दी पटखनी
3 जून को पर्दे पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। 'विक्रम' के अलावा 'मेजर' और 'सम्राट पृथ्वीराज' भी इसी तारीख को सिनेमाघरों में आई है।
कमाई के मामले में 'विक्रम' ने 'मेजर' और 'सम्राट पृथ्वीराज' को पछाड़ दिया है।
शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनी 'मेजर' ने दो दिनों में 24.5 करोड़ रुपये कमाए।
वहीं, अक्षय की महत्वाकांक्षी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने दो दिनों में मात्र 23 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
कलाकार
'विक्रम' में नजर आए ये कलाकार
'विक्रम' में विजय सेतुपति और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें कालिदास जयराम, हरीश उथमन और अर्जुन दास सहायक भूमिकाओं में दिखे हैं।
दिग्गज अभिनेता सूर्या कैमियो की भूमिका में दर्शकों से रूबरू हुए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म में निभाए उनके कैमियो की खूब चर्चा हो रही है।
इसे एक हिंसक एक्शन थ्रिलर फिल्म के रूप में बनाया गया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कमल की 'विक्रम' ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के सैटेलाइट और OTT राइट्स को कई भाषाओं में बेचकर मेकर्स ने 200 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं।
लोकप्रियता
इन हिंदी फिल्मों में कमल हासन ने छोड़ी अपनी छाप
दक्षिण भारतीय सिनेमा के अलावा कमल का दखल बॉलीवुड में भी रहा है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। वह हिंदी फिल्मों के भी जाने-माने चेहरे माने जाते हैं।
'एक दूजे के लिए', 'सदमा' और 'सागर' जैसी फिल्मों के लिए उन्हें हिंदी दर्शकों का अपार प्यार मिला।
'चाची 420' के जरिए उन्हें हिंदी बेल्ट में अच्छी-खासी शोहरत मिली थी। इस फिल्म में तब्बू के साथ उनकी जोड़ी बनी थी।