
'कल्कि 2898 AD' के निर्माता विदेश में खुद रिलीज करेंगे फिल्म, वितरकों से नहीं बनी बात
क्या है खबर?
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव होता है तो कभी निर्माता अभिनेता से ही नाराज हो जाते हैं।
इस सबके बीच अब ऐसा लग रहा है कि विदेशी बाजार में फिल्म की रिलीज मुश्किल में पड़ गई है।
दरअसल, वितरकों ने इससे अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, जिसके बाद निर्माता खुद ही फिल्म को विदेशी बाजार में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
अधिकार
110 करोड़ में विदेशी अधिकारों पर नहीं बनी बात
ईटाइम्स के अनुसार, निर्माताओं ने अब फिल्म को खुद ही रिलीज करने का बीड़ा उठा लिया है।
कहा जा रहा है कि निर्माता विदेशी अधिकारों के लिए 110 करोड़ रुपये से अधिक की मांग कर रहे थे, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इतनी राशि पर चर्चा तक नहीं हुई।
ऐसे में विदेशी वितरक अग्रिम आधार पर डील करने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें निर्माताओं की ओर से दिया गया यह 110 करोड़ रुपये का सौदा मंजूर नहीं है।
विस्तार
निर्माता फिल्म को लेकर पूरी तरह से हैं संतुष्ट
अब वितरकों से चर्चा करने के बाद निर्माता ही फिल्म को रिलीज करेंगे क्योंकि उन्हें इससे उम्मीदें हैं और वे इससे काफी संतुष्ट हैं।
मेकर्स जहां फिल्म के विदेशी अधिकारी के लिए 110 करोड़ रुपये मांग रहे हैं तो इससे पहले आई प्रभास की फिल्म 'सालार' ने विदेशी बाजार में 149 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसी तरह कमल हासन की 'विक्रम' ने 123 करोड़ रुपये की कमाई विदेशी बाजार में की इसलिए वितरक इस सौदे के लिए राजी नहीं हुए।
जानकारी
प्रभास से इसलिए नाराज हैं निर्माता
बीते दिनों निर्माताओं की प्रभास से नाराजगी की खबरें आई थीं। कहा जा था रहा था कि प्रभास ने फिल्म में काफी जगह बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है, जो किसी को रास नहीं आया। हालांकि, निर्माताओं की ओर से कोई बयान नहीं आया था।
रिलीज तारीख
9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 2 भागों में लाने की तैयारी है। इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये की लागत आई है।
फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, हासन, अमिताभ बच्चन और श्रुति हासन शामिल हैं। साथ ही जूनियर एनटीआर, नानी, विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान कैमियो करते दिखेंगे।
फिल्म पहले 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज तारीख आगे बढ़कर 9 मई हो गई है।
आगामी फिल्में
प्रभास की आने वाली फिल्में
प्रभास अब जल्द ही हॉरर फिल्म 'द राजा साब' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन और लेखन मारुथि ने किया है। इस फिल्म में कमाल के VFX देखने को मिलेंगे।
अभिनेता संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' का भी हिस्सा हैं। इसके लिए वांगा ने टी-सीरीज से हाथ मिलाया है।
इसके अलावा प्रभास फिल्म 'सालार' के दूसरे भाग में भी नजर आएंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सीक्वल में सभी पहले भाग वाले सभी किरदार दिखेंगे।