'सालार' का दूसरा भाग कैसा होगा? निर्देशक प्रशांत नील ने कहानी और किरदारों पर तोड़ी चुप्पी
इन दिनों निर्देशक प्रशांत नील खूब सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों न, उनकी फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर तहलका जो मचा रही है। इस फिल्म के लिए निर्देशक की भी खूब तारीफ हो रही है। दर्शकों का कहना है कि एक बार फिर उन्होंने 'KGF' वाला कमाल कर दिया है। 'सालार' देखने के बाद इसके दूसरे भाग 'सालार 2' को लेकर दर्शकों की बेताबी बढ़ गई है। हाल ही में निर्देशक ने इस पर खुलकर बात की।
वापस आएंगे सारे किरदार
पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में प्रशांत ने कहा, "सालार: भाग 1 - सीजफायर में मैंने जो दुनिया और किरदार स्थापित किए हैं, वे फिल्म के सीक्वल में एक साथ आएंगे। इसकी प्रासंगिकता केवल 'देव' और 'वर्धा' के बीच की दोस्ती और दुश्मनी की पूरक होगी और इसी तरह मैं 'सालार 2' को खत्म करना चाहता हूं, यही मेरा इरादा और योजना रही है।" प्रशांत ने अगले भाग को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की।
फिल्म का अंत दिखाने को उत्सुक निर्देशक
निर्देशक ने कहा, "मैंने पहले इस फिल्म का अंत लिखा था और फिर बाकी कहानी उसके पीछे से लिखी थी। मैं दर्शकों को फिल्म का अंत दिखाने के लिए बहुत उत्सुक हूं।" एक अन्य इंटरव्यू में वह बोले, "सालार 6 घंटे की कहानी है और मैंने कहानी अभी केवल आधी बताई है। दूसरा भाग एक्शन और कहानी के लिहाज से बड़ा होगा। मैंने 'KGF 3' और 'सालार 2' लाने का वादा किया है, जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा।"
क्या फर्जी हैं 'सालार' के आंकड़े?
पिछले दिनों इस खबर ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ा कि सालार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े फर्जी हैं। इन पर निर्देशक बोले, "अगर 'डंकी' या 'सालार' अलग-अलग मौके पर आतीं तो ऐसी अफवाहें नहीं उड़तीं। कोई कुछ भी कहे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दर्शक इतने मूर्ख हैं।" वह बोले, "डंकी और 'सालार' के बीच कोई लड़ाई नहीं है। यह 'सालार' बनाम 'डंकी' नहीं, बल्कि 'सालार' और 'डंकी' है। न जाने क्यों इस तरह की तुलनाएं होती हैं?"
जानिए कितने करोड़ रुपये कमा चुकी है 'सालार'
'सालार' ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 10 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, 7वें दिन इसने 13.50 करोड़ रुपये बटोरे थे। भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 318 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं दुनियाभर में यह 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। 'सालार' 2 दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिगरी दोस्ती एक समय बाद कट्टर दुश्मनी में बदल जाती है। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम भूमिका में हैं।
प्रश्
'सालार' के जरिए प्रशांत ने तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की है। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'उग्रम' से निर्देशन जगत में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद प्रशांत ने 'KGF: चैप्टर 1' और 'KGF: चैप्टर 2' जैसी सफल फिल्में बनाईं।