Page Loader
बॉक्स ऑफिस: घटती जा रही 'कल्कि 2898 AD' की कमाई, 'किल' का खराब प्रदर्शन जारी
बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 AD' ने की इतनी कमाई (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

बॉक्स ऑफिस: घटती जा रही 'कल्कि 2898 AD' की कमाई, 'किल' का खराब प्रदर्शन जारी

Jul 10, 2024
11:33 am

क्या है खबर?

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के कदम अब भले ही बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा रहे हों, लेकिन दर्शकों के साथ-साथ ज्यादातर समीक्षकों से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फिल्म ने कमाल कर दिया था। फिल्म हिंदी वर्जन में भी बढ़िया कमाई कर रही है। हालांकि, दूसरे वीकेंड में फिल्म की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। दूसरे मंगलवार को फिल्म ने और भी कम कमाई की।

कमाई

13वें दिन फिल्म ने कमाए महज इतने करोड़ रुपये

फिल्म ने 11वें दिन 44.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं 12वें दिन इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई। यह महज 10.4 करोड़ रुपये बटोर पाई। उधर दूसरे मंगलवार यानी 13वें दिन फिल्म ने इससे भी कम महज 8.8 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कुल कारोबार की बात करें तो यह 529.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है। उधर दुनियाभर में इसकी कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है।

कहानी

जानिए फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो संसार को बुराइयों से बचाने के लिए अवतरित होने वाला है। घटनाक्रम महाभारत के युद्ध के बाद से शुरू होता है, जहां भगवान कृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का श्राप दिया था। इस पौराणिक बीज को लेकर कहानी कल्पना की दुनिया तक पहुंचती है। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन सारी महफिल लूट गए।

किल

'कल्कि' की मार झेल रही 'किल' 

'किल' के प्रदर्शन पर 'कल्कि 2898 AD' का असर देखने को मिल रहा है। 'कल्कि' अब भी कहीं ना कहीं हिंदी दर्शकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है। इसके चलते 'किल' की कमाई प्रभावित हो रही है। 'किल' का चौथे दिन का कारोबार 1 करोड़ 3 लाख रुपये था, वहीं रिलीज के पांचवें दिन इसने 1 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म ने भारत में 8 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर ली है।

ऐलान

हॉलीवुड में बनेगा 'किल' का रीमेक

'किल' के निर्माता करण जौहर हैं। उन्होंने गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई है। टीवी के जाने-माने अभिनेता लक्ष्य लालवानी इस फिल्म के हीरो हैं। राघव जुयाल ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। यही नहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'जॉन विक' के निर्देशक ने 'किल' की रिलीज से पहले ही इसके हॉलीवुड रीमेक का ऐलान कर दिया था।