Page Loader
बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाए 'कल्कि 2898 AD' के कदम, जानिए 'किल' का हाल
बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 AD' ने कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाए 'कल्कि 2898 AD' के कदम, जानिए 'किल' का हाल

Jul 09, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म ने पहले दिन जिस तरह की कमाई की थी, वो देख लग रहा था कि यह जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि, फिल्म की कमाई की रफ्तार उतनी तेज नहीं है। दूसरे वीकेंड में जहां इसकी कमाई में बढ़िया इजाफा हुआ, वहीं सोमवार को फिल्म का कारोबार तेजी से घटा। रिलीज होने के 11 दिन बाद इस फिल्म की कमाई 70 फीसदी गिर गई है।

कबबेब

फिल्म ने 12वें दिन में कमाए महज 10 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार 10.4 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को इसने 44.35 करोड़ कमाए थे। इसके बाद 'कल्कि 2898 AD' का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब 520.45 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने 95.3 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। फिल्म ने जहां हिंदी भाषा में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इसने 1,000 करोड़ रुपये की ओर कदम बढ़ा लिए हैं।

कहानी

'कल्कि 2898 AD' की कहानी

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी महाभारत से 6,000 साल के बाद के उस समय को दर्शाती है, जब अधर्म अपने चरम पर होगा और कल्कि का जन्म होगा, जो राक्षसों का अंत करके एक नए युग का आरंभ करेगा। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण से कहीं ज्यादा अमिताभ बच्चन के अभिनय की तारीफ हुई है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 8,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

कारोबार

'किल' ने चौथे दिन की पहले दिन से ज्यादा कमाई

फिल्म 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये तो तीसरे दिन 2.7 करोड़ रुपये की कमाई की। उधर अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म अब तक भारत में 7.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।

फिल्म

करण जौहर ने बनाई है 'किल'

'किल' के निर्माता करण जौहर हैं। उन्होंने गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई है। टीवी के जाने-माने अभिनेता लक्ष्य लालवानी इस फिल्म के हीरो हैं। राघव जुयाल ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी। यही नहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'जॉन विक' के निर्देशक ने 'किल' की रिलीज से पहले ही इसके हॉलीवुड रीमेक का ऐलान कर दिया था।