'कल्कि 2898 AD' की दूसरे दिन घटी कमाई, जानिए 'चंदू चैंपियन' और 'मुंज्या' का हाल
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' सिनेमाघरों में 28 जून को दस्तक दे चुकी है। 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अब सिनेमाघरों में वही रौनक लौट आई है, जिसका इंतजार सिनेमाघर के मालिक बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले काफी कम हुई है। आइए जानते हैं फिल्म 2 दिन में कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
दूसरे दिन इतनी गिरी फिल्म की कमाई
इस फिल्म ने जहां पहले दिन भारत में 95.30 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई ओपनिंग डे की तुलना में काफी नीचे आ गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन 54 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि, इतने करोड़ कमाना भी कम नहीं होता है, लेकिन फिर भी अगर किसी फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ के करीब कमा लिए हों और इसका कलेक्शन सीधे 50 करोड़ रुपये के करीब आ जाए तो यह चिंताजनक है।
दुनियाभर में फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये
इस फिल्म ने कुल मिलाकर भारत में अब तक करीब 149.3 करोड़ की कमाई कर डाली है, वहीं दुनियाभर में पहले दिन इसने 175 करोड़ रुपये कमाए। उम्मीद की जा रही है कि यह 250 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही पार कर सकती है। करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म दुनियाभर में करीब 8,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। प्रभास की यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में रिलीज हुई है।
जानिए 'कल्कि 2898 AD' के बारे में
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार की है, जिनके बारे में कहा गया है कि दुनिया को बुराइयों से बचाने के लिए उन्होंने यह अवतार लिया है। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण से कहीं ज्यादा अमिताभ बच्चन की तारीफ हो रही है। अमिताभ चारों ओर छाए हुए हैं। कमल हासन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि इसका दूसरा भाग और जबरदस्त होने वाला है।
'चंदू चैंपियन' का हाल-बेहाल, 'मुंज्या' ने भी टेके घुटने
सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हुई 'मुंज्या' 20 दिन तक तो बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठी रही, लेकिन अब 'कल्कि 2898 AD' ने आते ही इसे गद्दी से नीचे पटक दिया है। उधर कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' तो पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'मुंज्या' ने शुक्रवार को लगभग 85 लाख रुपये के आसपास कलेक्शन किया। उधर 'चंदू चैंपियन' ने अपने तीसरे शुक्रवार को महज 80 लाख रुपये कमाए।