Page Loader
बॉक्स ऑफिस- 'मुंज्या' ने दूसरे दिन की दोगुनी कमाई, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को दी मात
बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' की धूम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sharvari)

बॉक्स ऑफिस- 'मुंज्या' ने दूसरे दिन की दोगुनी कमाई, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को दी मात

Jun 09, 2024
10:10 am

क्या है खबर?

हर शुक्रवार कोई न कोई फिल्म सिनेमाघरों में आती है। कुछ फिल्में बड़े प्रचार-प्रसार के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देती है और कुछ दबे पांव आकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं। ऐसा ही कुछ हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने किया है, जिसकी पहले दिन की कमाई के बाद दूसरे दिन की कमाई ने भी सबके होश उड़ा दिए हैं। इसके आगे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी पस्त हो गई है।

कलेक्शन

दूसरे दिन कमाए 6.75 करोड़ रुपये

7 जून को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी 'मुंज्या' ने 3.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। 'वर्ड ऑफ माउथ' से फिल्म को काफी फायदा हुआ और कहानी की भी तारीफ हो रही है। फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं हैं, फिर भी यह बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'मुंज्या' ने दूसरे दिन 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से 2 दिनों का कुल कलेक्शन 10.75 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म

कैसी है मुंज्या?

'मुंज्या' को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है, जबकि इसे 'स्त्री' और 'भेड़िया' जैसी हिट फिल्में देने वाले दिनेश विजान और अमर कौश‍िक ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म हंसाने के साथ खूब डराती भी है, वहीं इसके विजुअल अफेक्ट्स भी शानदार हैं। उधर फिल्म में इस्तेमाल किए गए साउंड अफेक्ट्स भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

कमाई

'मिस्टर एंड मिसेज माही' का हाल भी जान लीजिए

शरन शर्मा के निर्देशन में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। रिलीज के 8वें दिन इसने सबसे कम कमाई यानी सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था। हालांकि, 9वें दिन इसने 2.15 करोड़ का कलेक्शन लिया। इस तरह 'मिस्टर एंड मिसेज' ने अब तक 9 दिन में देशभर में 27.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह फिल्म टिकट खिड़की पर बड़ी धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रही है।

कहाेनी

क्या है फिल्म की कहानी?

'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। क्रिकेट के प्रति राजकुमार का जुनून और प्यार के खातिर मैदान में उतरीं जाह्नवी की केमिस्ट्री की दर्शकों ने तारीफ की है। महेंद्र बने राजकुमार का बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना है, लेकिन वह किसी वजह से यह ख्वाब पूरा नहीं कर पाता है। हालांकि, महेंद्र के ख्वाब को पूरा करने महिमा (जाह्नवी) मैंदान में आती है। पेशे से डॉक्टर महिमा अपने पति के सपनों को जीती है।