
काजोल ने अजय देवगन पर लुटाया प्यार, अनदेखी तस्वीर साझा कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
क्या है खबर?
2 अप्रैल को अभिनेता अजय देवगन अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, काजोल ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अजय की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।
इसके साथ उन्होंने अजय पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।
नोट
यहां पढ़िए काजोल का नोट
काजोल ने लिखा, 'मैं जानती हूं कि आप अपने जन्मदिन को लेकर इतने उत्साहित हैं कि आप केक के बारे में सोचते ही बच्चों की तरह उछल-कूद कर रहे हैं, ताली बजा रहे हैं और गोल-गोल घूम रहे हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं अजय। अगर किसी के पास ऐसा करते हुए अजय का कोई वीडियो है तो कृपया उसे तुरंत मुझे भेजें।'
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Since I know ur soooooo excited about ur birthday that ur jumping up and down like a kid and clapping ur hands and turning in circles at the thought of your cake 🤪… lemme start the day off by wishing u a very very very happy birthday @ajaydevgn
— Kajol (@itsKajolD) April 2, 2024
PS:- if anybody has a video of… pic.twitter.com/kRHLqHyKXx
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय
अजन फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा अजय फिल्म 'औरों में कहां दम था' में दिखाई देंगे। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी तब्बू के साथ बनी है। यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी।
वह 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं तो उनकी 'रेड 2' और 'दे दे प्यार दे 2' भी कतार में है।