काजोल की 'द ट्रायल' का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
काजोल आने वाले समय में वेब सीरीज 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' में अपनी मौजूदगी करवाएंगी।
यह सीरीज ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि 'द ट्रायल' के जरिए काजोल OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।
अब निर्माताओं ने 'द ट्रायल' का नया मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें काजोल बेहद दमदार अवतार में नजर आ रही हैं।
इसमें वह तेजतर्रार वकील, मां और पत्नी नयनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं।
काजोल
14 जुलाई को रिलीज होगी सीरीज
काजोल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर नया मोशन पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भरोसा और कानून, जब भी टूटे, लड़ने के लिए खुद ही खड़ा होना पड़ता है।'
'द ट्रायल' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। यह सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होगी।
गौरतलब है कि 'द ट्रायल' अमेरिकी टीवी वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है।
इसके अलावा काजोल अपनी आगामी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी 2' को लेकर चर्चा में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
Bharosa aur kanoon, jab bhi toote, ladne ke liye khud hi khada hona padta hai. Watch #HotstarSpecials #TheTrial - Pyaar Kaanoon Dhokha , streaming from 14th July only on @DisneyPlusHS pic.twitter.com/Eo56Xs0g9P
— Kajol (@itsKajolD) June 26, 2023