Page Loader
अमेजन प्राइम वीडियो ने किया नए टॉक शो का ऐलान, काजोल और ट्विंकल खन्ना करेंगी मेजबानी 
अमेजन प्राइम वीडियो ने किया नए टॉक शो का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

अमेजन प्राइम वीडियो ने किया नए टॉक शो का ऐलान, काजोल और ट्विंकल खन्ना करेंगी मेजबानी 

Jul 22, 2025
01:38 pm

क्या है खबर?

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने नए टॉक शो का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' है। इस शो की मेजबानी की जिम्मेदारी काजोल और ट्विंकल खन्ना को सौंपी गई है। इस शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। बनिजेय एशिया इस शो का निर्माण कर रहा है। टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का पहला पोस्टर सामने आ गया है।

पोस्टर

सामने आया पोस्टर

अमेजन प्राइम वीडियो ने पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'इनके पास सारी चटपटी खबरें हैं और ये इतना मजेदार है कि मिस नहीं कर सकते।' टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी, जो शो की मेजबान काजोल और ट्विंकल के साथ दिलचस्प बातचीत करेंगी। इस शो में न सिर्फ ग्लैमर की झलक मिलेगी, बल्कि मेहमानों की निजी जिंदगी के अनसुने किस्से और करियर से जुड़े अनुभव भी सामने आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट