LOADING...
जूनियर एनटीआर ने किया जाह्नवी कपूर का फिल्म 'NTR 30' में स्वागत, कही ये बात
जूनियर एनटीआर ने किया जाह्नवी कपूर का फिल्म 'NTR 30' में स्वागत

जूनियर एनटीआर ने किया जाह्नवी कपूर का फिल्म 'NTR 30' में स्वागत, कही ये बात

Mar 06, 2023
04:29 pm

क्या है खबर?

जाह्नवी कपूर ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर ऐलान किया कि वह अपने तेलुगू डेब्यू के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री जल्द जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म 'NTR 30' में नजर आएंगी। उन्होंने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह आखिरकार हो रहा है। मेरे पसंदीदा जूनियर एनटीआर के साथ यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।' अब एनटीआर ने जाह्नवी के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिकिया दी है।

रिप्लाई

जाह्नवी ने भी दी प्रतिकिया

जाह्नवी के ताजा पोस्ट पर एनटीआर ने अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'जाह्नवी 'NTR 30' की टीम में आपका स्वागत है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपका जन्मदिन शानदार रहे।' इसके जवाब में जाह्नवी ने हाथ जोड़ने वाले 2 इमोजी साझा किए हैं। बता दें, यह फिल्म तेलुगु सहित तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग 23 फरवरी से शुरू हो गई है और फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट