Page Loader
जान्हवी कपूर ने किया अपने तेलुगू डेब्यू का ऐलान, फिल्म 'NTR30' से फर्स्ट लुक जारी
जान्हवी कपूर ने जन्मदिन पर किया अपने तेलुगू डेब्यू का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ने किया अपने तेलुगू डेब्यू का ऐलान, फिल्म 'NTR30' से फर्स्ट लुक जारी

Mar 06, 2023
11:54 am

क्या है खबर?

6 मार्च को जान्हवी कपूर अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास पर अभिनेत्री ने अपने तेलुगू डेब्यू का ऐलान किया है। वह जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म 'NTR 30' में नजर आएंगी। जान्हवी ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी साझा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में जान्हवी ने लिखा, 'यह आखिरकार हो रहा है। मेरे पसंदीदा जूनियर एनटीआर के साथ यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'

फिल्म

2024 में रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक कोराताला शिवा कर रहे हैं। वह पिछले 6 महीने से इसके लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे और कई नामों पर विचार करने के बाद उन्होंने जान्हवी को साइन किया। यह फिल्म तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 फरवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म 2024 में दर्शकों के बीच आएगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें पोस्टर