जूनियर एनटीआर की फिल्म 'NTR30' का लॉन्च समारोह स्थगित, जानिए वजह
जूनियर NTR जल्द आगामी फिल्म 'NTR30' में अपनी मौजदूगी करवाएंगे। कोराताला शिवा के निर्देशन में तैयार हो रही यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिंकविला के अनुसार, अब 'NTR30' का उद्घाटन समारोह स्थगित कर दिया गया है क्योंकि अभिनेता के चचेरे भाई नंदामुरी तारक रत्न का दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया है। यह समारोह 24 फरवरी को होने वाला था। निर्माताओं की ओर से जल्द नई तारीख की घोषण की जाएगी।
तारीख में जल्द होगा बदलाव
एक सूत्र ने कहा, "जूनियर एनटीआर की फिल्म 'NTR30' का उद्घाटन समारोह 24 फरवरी को होने वाला था, लेकिन अचानक शनिवार को उनके चचेरे भाई तारक का निधन हो गया, लेकिन अब ऐसा लगता है कि नंदमुरी परिवार में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के साथ 'NTR30' योजना के अनुसार नहीं चलेगी।" गौरतलब है कि अभिनेता तारक का शनिवार को निधन हो गया था। 39 साल की उम्र में उन्होंने बेंगलुरू में अंतिम सांस ली।