Page Loader
जूनियर एनटीआर ने उपासना और राम चरण को दी माता-पिता बनने पर बधाई, लिखा खूबसूरत नोट 
जूनियर एनटीआर ने उपासना और राम चरण को दी माता-पिता बनने की बधाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tarak9999)

जूनियर एनटीआर ने उपासना और राम चरण को दी माता-पिता बनने पर बधाई, लिखा खूबसूरत नोट 

Jun 20, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता राम चरण पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी उपासना ने मंगलवार को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में एक नन्ही परी को जन्म दिया है। दोनों शादी के 11 साल बाद एक बेटी के माता-पिता बने हैं। बच्चे और मां की हालत स्थिर है। अब साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने राम चरण और उपासना को माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट लिखा है।

पोस्ट

चिरंजीवी ने भी दी शुभकामनाएं

एनटीआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'बधाई हो राम चरण और उपासना। माता-पिता क्लब में आपका स्वागत है। बच्ची के साथ बिताया हर पल जीवन भर के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन जाएगा। ईश्वर बच्ची और आप सभी को अपार खुशियां प्रदान करें।' सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा, 'आपका स्वागत है छोटी मेगा राजकुमारी। आपने लोगों के बीच खुशियां बिखेर दी हैं। आपके आगमन पर राम चरण और उपासना धन्य माता-पिता बन गए हैं और हम दादा-दादी खुश और गौरवान्वित।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए चिरंजीवी का ट्वीट 

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए जूनियर एनटीआर का ट्वीट