LOADING...
जूनियर एनटीआर की फिल्म की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, इन भाषाओं में देख पाएंगे
जूनियर एनटीआर की फिल्म की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

जूनियर एनटीआर की फिल्म की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, इन भाषाओं में देख पाएंगे

Apr 29, 2025
02:10 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछली बार फिल्म 'देवरा' में नजर आए थे। भले ही हमेशा की तरह इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। काफी समय से एनटीआर अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान 'सालार' के निर्देशक प्रशांत नील ने संभाली है। आखिरकार अब एनटीआर और प्रशांत की फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

तारीख

25 जून, 2026 को रिलीज होगी फिल्म 

एनटीआर और प्रशांत की फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 25 जून, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी। एनटीआर ने लिखा, '25 जून, 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।' फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स कर रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट