जूही नहीं थीं 'डर' के लिए पहली पसंद, निर्माताओं ने इन अभिनेत्रियों से किया था संपर्क
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'डर' को 24 दिसंबर, 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ने भारत में 10.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह 21.28 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला जैसे सितारों ने अभिनय किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं जूही फिल्म के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थीं?
ऐश्वर्या राय, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित ने ठुकराया था प्रस्ताव
DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जूही फिल्म 'डर' के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थी। जूही से पहले यश ने ऐश्वर्या राय, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों से 'किरण अवस्थी' का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया था, लेकिन तीनों सितारों ने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस फिल्म को करने से साफ इनकार कर दिया। उधर, 'राहुल मेहरा' का किरदार भी शाहरुख से पहले आमिर खान, राहुल रॉय, संजय दत्त और अजय देवगन को ऑफर हुआ था।
सनी देओल भी नहीं थे निर्माताओं की पहली पसंद
'डर' में जूही की जोड़ी सनी देओल के साथ बनी थी। हालांकि, कहा जाता है कि अभिनेता भी इस फिल्म के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थे। सनी से पहले निर्माताओं ने 'सुनील मल्होत्रा' की भूमिका निभाने के लिए ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और नितीश भारद्वाज जैसे सितारों से संपर्क किया था। बता दें कि फिल्म 'डर' को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यश चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता थे।