Page Loader
जूनियर एनटीआर अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार, तेलुगु टॉक शो में आएंगे नजर 
जूनियर एनटीआर अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार

जूनियर एनटीआर अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार, तेलुगु टॉक शो में आएंगे नजर 

May 08, 2023
04:27 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की 'RRR' की अपार सफलता के बाद जूनियर एनटीआर के प्रशंसक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। लंबे वक्त से वह अपनी आगामी फिल्म 'NTR30' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इन सब खबरों के बीच एनटीआर अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार हैं। पिंकविला के मुताबिक, वह OTT प्लेटफॉर्म पर एक तेलुगु टॉक शो की मेजबानी करने वाले हैं। ETV की एक टॉक शो के लिए एनटीआर से लगातार बातचीत चल रही है।

जूनियर

'NTR30' में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर

एनटीआर ने 'बिग बॉस' तेलुगु के पहले सीजन के साथ टेलीविजन डेब्यू किया था। इसके बाद वो साल 2021 में शो 'इवारू मीलो कोटेश्वरुलु' के साथ लौटे, लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया। बता दें, एनटीआर जल्द फिल्म 'NTR30' में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'NTR30' में उनका डबल रोल होगा। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण किरदार अदा करते नजर आएंगे।