Page Loader
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर ने निर्माताओं से ली इतनी फीस 
'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर ने ली इतनी फीस

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर ने निर्माताओं से ली इतनी फीस 

Apr 06, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

जब से ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का ऐलान हुआ है, यह फिल्म तब से चर्चा में है। जहां इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है, वहीं 'वॉर 2' के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, 'वॉर 2' के लिए एनटीआर को 20 से 30 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।

फिल्म

एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे एनटीआर

'वॉर 2' में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के किरदार बराबर हैं और उनके बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। निर्माता जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। गौरतलब है कि 'वॉर' 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्राॅफ नजर आए थे, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।