वरिष्ठ पत्रकार निशांत भूसे और अनुजा कार्णिक बने लेखक, मराठी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कलावती' की लिखी कहानी
वरिष्ठ पत्रकार निशांत भुसे और अनुजा कार्णिक ने 'कलावती' नामक आगामी मराठी फिल्म लिखी है। यह एक हॉरर कॉमेडी बताई जा रही है और इसका निर्देशन कुशल संजय जाधव करने जा रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'वरिष्ठ पत्रकार निशांत भूसे और अनुजा कार्णिक हॉरर-कॉमेडी के साथ कहानी लेखक बने। यह फिल्म संजय जाधव द्वारा निर्देशित है और इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।'
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने यह भी बताया कि फिल्म में अमृता खानविलकर, संजय नार्वेकर, तेजस्वनी लोनारी, ओंकार भोजने और हरीश दुधाने जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। 'कलावती' अमेय विनोद खोपकर एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत है, जबकि इसका निर्माण वैशाली तुथिका और सावित्री धामी कार्यकारी ने किया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में दर्शक इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।