LOADING...
'जॉली LLB 3' का ट्रेलर: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने लगाया कॉमेडी का जोरदार तड़का

'जॉली LLB 3' का ट्रेलर: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने लगाया कॉमेडी का जोरदार तड़का

Sep 10, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

'जॉली LLB 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ नजर आएंगे। इस फिल्म से सामने आई कलाकारों की झलकियों और टीजर ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया था। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। मेरठ के शापरिक्स मॉल स्थित वेव सिनेमा में ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना बढ़ गया है।

ट्रेलर

अक्षय और अरशद की जोड़ी ने लगाए मजे

दर्शकों को हंसाने के लिए 'जॉली' फिर आ चुका है और खास बात है कि कोर्ट रूम में इस बार जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने मामले की पैरवी करते एक नहीं, बल्कि 2 जॉली नजर आ रहे हैं। अक्षय और अरशद के साथ-साथ जज बने अभिनेता सौरभ शुक्ला भी हमेशा की तरह अपने हाव-भाव से दिल जीत लेते हैं। सुभाष कपूर ने न केवल निर्देशन, बल्कि इस फिल्म की कहानी भी लिखी है, जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित है।

भिड़ंत

कोर्ट में भिड़े 2 जॉली

फिल्म में अरशद (जगदीश त्यागी उर्फ जॉली) और अक्षय (जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली) के बीच कोर्टरूम में तीखी नोक-झोंक देखने को मिलेगी, जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिल रहा है। उधर दोनों जॉली की खींचतान के बीच जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) परेशान नजर आएंगे। ट्रेलर देख तो यही लग रहा है कि इस बार कोर्ट में मजा और बहस दोगुनी होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी धमाल मचाने वाली है।

रिलीज

19 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म

'जॉली LLB 3' इस कोर्ट रूम ड्रामा फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है। इससे पहले इसके 2 भाग आ चुके हैं। पहले भाग में जहां अरशद जॉली बने थे, जो मेरठ से आता है, जबकि दूसरे भाग 'जॉली LLB 2' में अक्षय, जॉली के किरदार में थे। ये जॉली कानपुर से आता है। अब तीसरे भाग में दोनों ही जॉली साथ धमाल मचाने वाले हैं। ये कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।