जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' अमेजन प्राइम पर 24 दिसंबर को आएगी
जॉन अब्राहम हाल में 'सत्यमेव जयते 2' को लेकर चर्चा में रहे हैं। यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी। ऑरिजनल फिल्म 'सत्यमेव जयते' की तरह यह दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई है। अब जानकारी सामने आई है कि जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' 24 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अब देखना है कि OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
थिएट्रिकल रिलीज के चार सप्ताह बाद OTT पर आएगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन की 'सत्यमेव जयते 2' 24 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। थिएट्रिकल रिलीज के चार सप्ताह पूरा होने के बाद यह फिल्म OTT पर आएगी। अधिकांश मेकर्स थिएट्रिकल और OTT रिलीज के बीच चार सप्ताह के विंडो का पालन कर रहे हैं। निश्चित रूप से इस प्रचलन के बढ़ने के बाद हालिया फिल्मों को अधिक फायदा हुआ है। फिल्म की कमाई पर भी इसका असर पड़ा है।
फिल्म में जॉन के साथ दिखीं दिव्या खोसला कुमार
फिल्म में जॉन के साथ अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार भी नजर आई हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। जॉन ट्रिपल रोल यानी नेता, पुलिस और विलेन के किरदार में दिखे हैं। दिव्या खोसला का भी बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला। ये अलग बात है कि जॉन और दिव्या अपने अभिनय से दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं हुए। भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत संदेश और देभभक्ति की भावना यह फिल्म नहीं जगा पाई।
कमाई में पिछड़ गई 'सत्यमेव जयते 2'
ऑरिजनल फिल्म के मुकाबले 'सत्यमेव जयते 2' बुरी तरह पिट गई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को बेहद खराब प्रतिक्रिया मिली है। जॉन जैसा बड़ा नाम भी फिल्म की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाए। इस फिल्म ने ओपनिंग डे को केवल 3.22 करोड़ रुपये कमाए। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 9.76 करोड़ रुपये तक पहुंचा। एक सप्ताह बाद फिल्म की कमाई 12.65 करोड़ रुपये हुई। अभी तक फिल्म ने 13.26 करोड़ रुपये कमाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2018 में आई 'सत्यमेव जयते' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जॉन और मनोज बाजपेयी फिल्म में लीड रोल में थे। फिल्म का निर्देशन भी मिलाप ने ही किया था।
इन फिल्मों में भी अभिनय करते दिखेंगे जॉन
जॉन फिल्म 'अटैक' में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे। वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी अहम हिस्सा हैं। इसमें जॉन विलेन की भूमिका में हैं। जॉन फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में काम कर रहे हैं। वह भूषण कुमार की एक फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं। हिट मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक में भी जॉन दिखेंगे। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा था।