
फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज, तीन अलग-अलग किरदार में दिखे जॉन अब्राहम
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों ना, फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों की कसौटी पर खरा जो उतरा था।
बीते दिनों जॉन ने बताया था कि 25 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच होगा, जो तय तारीख पर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है।
आइए जानते हैं कैसा है 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर।
ट्रेलर
इन तीन भूमिकाओं में नजर आए जॉन
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर दमदार एक्शन और डायलॉग से भरपूर है। ट्रेलर में जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल निभाते दिखे हैं। वह नेता, पुलिस और विलेन के किरदार में दिख रहे हैं। ट्रेलर में जॉन शानदार डायलॉग बोलते दिख रहे हैैं।
दिव्या खोसला कुमार का भी बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
जॉन ने ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'करप्शन करेंगे ढेर, भारत मां के तीन शेर। ट्रेलर आ चुका है।'
पोस्टर
बीते दिन रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्टर
बता दें कि बीते दिन निर्माताओं ने इस फिल्म से अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार का पोस्टर जारी किया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसमें दिव्या का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।
जॉन की वीरता के साथ साथ फिल्म में दिव्या को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली एक मजबूत महिला के रूप में दिखाया जाएगा। दिव्या ने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर कर लिखा, 'जो तिरंगे पे जान देती है, वो भारत मां की बेटी है।'
कहानी
कुछ ऐसी थी 'सत्यमेव जयते' की कहानी
इस फिल्म की कहानी मुंबई से शुरू होती है, जहां वीर राठौर (जॉन अब्राहम) अपनी धुन में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों को सबक सिखाता हुआ दिखता है।
जब इसकी भनक पुलिस अफसर शिवांश राठौर (मनोज बाजपेयी) को पड़ती है तो वह इन घटनाओं के पीछे की गुत्थी सुलझाने में लग जाता है। इसी बीच शिखा (आयशा शर्मा) की एंट्री होती है और फिर आता है कहानी में ट्विस्ट।
फिल्म 'सत्येमव जयते 2' 25 नवंबर को रिलीज हो रही है।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे जॉन
जॉन फिल्म 'अटैक' में जैकलीन फर्नांडिज और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे। वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी अहम हिस्सा हैं। इसमें जॉन विलेन की भूमिका में हैं।
जॉन फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में काम कर रहे हैं, वहीं, वह भूषण कुमार की एक फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं।
हिट मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' का हिंदी रीमेक भी जॉन के खाते से जुड़ा है। 'अय्यप्पनम कोशियुम' को दर्शकों और समीक्षकों ने बेहद सराहा था।