
ठंडे बस्ते में गया फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' का हिंदी रीमेक, निर्देशक ने लगाई मुहर
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' के हिंदी रीमेक को लेकर सुर्खियों में हैं।
दोनों के साथ आने की खबर से फैंस बेहद उत्साहित हो गए थे, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक प्रशंसक निराश हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म का हिंदी रीमेक डिब्बाबंद हो गया है। खुद फिल्म के निर्देशक ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
शेड्यूल
अपने-अपने काम में व्यस्त हैं दोनों अभिनेता
जॉन अब्राहम आजकल सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में इस फिल्म का फिर काम शुरू हुआ है। जॉन स्पेन में इस फिल्म के शूट में व्यस्त हैं।
'पठान' के बाद उनके अपने कुछ और कमिटमेंट पूरे करने हैं। जॉन की डेट डायरी फुल है। वह इस साल बेहद व्यस्त रहने वाले हैं।
दूसरी तरफ अर्जुन भी अपने पुराने कमिटमेंट निपटा रहे हैं। वह एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।
पुष्टि
निर्देशक ने लगाई फिल्म पर मुहर
जॉन और अर्जुन का व्यस्त शेड्यूल देख अब फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति ने भी फिल्म का काम रोक दिया है और अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।
अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि 'अय्यपनम कोशियुम' के हिंदी रीमेक की शुरुआत कब होगी?
जब पिंकविला ने निर्देशक से संपर्क किया तो उन्होंने भी इस फिल्म के डिब्बाबंद होने की पुष्टि की। बता दें कि जगन ने पिछली बार फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जल्द ही कई साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक दर्शकों के बीच आएंगे। तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' और मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' व तमिल फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमेक बन रहा है। तमिल फिल्म 'कैथी' और तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक भी चर्चा में है।
फिल्म
जानिए फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' के बारे में
'अय्यपनम कोशियुम' पिछले साल दर्शकों के बीच आई थी और इसे लोगों ने खासा पसंद किया था। फिल्म में बीजू मेनन और पृथ्वीराज लीड रोल में थे। फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है, जो हिंदी रीमेक के निर्देशक भी हैं।
इस फिल्म की कहानी एक पूर्व हवलदार और एक सब-इंस्पेक्टर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसमें पृथ्वीराज एक पूर्व हवलदार की भूमिका में थे और बीजू मेनन ने सब-इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था।
फिल्में
ये हैं जॉन और अर्जुन की आने वालीं फिल्में
जॉन जल्द ही फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
वह एक्शन थ्रिलर फिल्म 'तेहरान' में भी दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। भूषण कुमार की एक फिल्म से भी जॉन बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं।
दूसरी तरफ अर्जुन फिल्म 'कुत्ते' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'द लेडी किलर' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा 'एक विलेन रिटर्न्स' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है।